*जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजन।
*देवघर*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में 23.06.2024 को परिसदन सभागार में द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के सफल संचालन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि आयोग के निर्देश पर 01 जुलाई , 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूचि का विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि 25 जून से 24 जुलाई तक द्वितीय विशेष मतदाता सूची पुनिरीक्षन कार्यक्रम चलाए जाएगा। साथ ही बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा एवं छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, ईपीक का सत्यापन, ब्लैक एंड व्हाइट इमेज वाले पहचान करना आदि कार्य सर्वेक्षण किया जाना है।
आगे उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से घर-घर सत्यापन कार्य के दौरान 01 जुलाई 2024 को 18 साल की अगला आयु पूर्ण करने वाले मतदाता को मतदाता सूची में लेख सम्मिलित करना एब्सेंट, शिफ्टेड एंड डेथ मतदाताआ का फॉर्म -7 भरना आदि कार्य किया जाना है।
साथ 1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र को चिन्हित करने के अलावा मतदान केंद्र जर्जर हो गया है तो उसके लिए सुविधायुक्त स्थल का चयन करने से जुड़ी जानकारियों से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही शतप्रतिशत सुनिश्चित करने में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की बात कहीं, ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूचि में न छूटे।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेस कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।