*अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों के दस्तावेज एकत्रीकरण हेतु पंचायत स्तर पर विशेष कैंप आयोजित*
*रामगढ़(दुमका)*
*रामगढ़ ब्यूरो की रिपोर्ट*
अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों के आवश्यक दस्तावेजों के संग्रहण एवं उन्हें विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के लिए रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में शनिवार को तीन दिवसीय विशेष कैंप प्रारंभ हुआ।
विशेष शिविर के पहले दिन कुल तेरह पंचायतों के पंचायत कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।गंगवारा, अमडा पहाड़ी,भातुडिया बी,भातुडिया ए,बौडिया,डांडो छोटी रण।
बहियार,धोबा,कारूडीह,कोआम,लखनपुर,सुसनियां तथा ठाडीहाट पंचायतों में आयोजित शिविरों में अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों के आधार कार्ड,अद्यतन बैंक पासबुक,जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि एकत्र करने के लिए राजस्व उप निरीक्षक, पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सेवक प्रतिनयुक्त किए गए थे। बीडीओ अभय कुमार के अनुसार अबुआ आवास के लाभार्थियों का आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराए जाने में लाभार्थियों की उदासीनता के कारण योजना की दूसरी किस्त की राशि जारी करने में कठिनाई हो रही थी।
इसलिए दस्तावेजों को जमा करने में लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए पंचायत स्तर पर शिविरों के आयोजन का निर्णय लिया गया है।इन शिविरों के आयोजन में मुखिया पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया तथा वार्ड सदस्यों से भी सहयोग का अनुरोध किया गया है। विशेष शिविर का आयोजन रविवार एवं सोमवार को भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रखंड समन्वयक अनूप कुमार को इन विशेष शिविरों के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।