Em Tv Live

Seven named accused, including Sarhaj, who beat up son-in-law on charges of child theft, arrested

*बच्चा चोरी के आरोप में दामाद की पिटाई कराने वाली सरहज सहित सात नामजद अभियुक्त गिरफ्तार*

*रविवार को सातों ने मिलकर दामाद सोम किस्कू के साथ की थी मार-पीट,शिकारीपाड़ा पुलिस ने सातों आरोपियों जेल भेजा*

*शिकारीपाड़ा(दुमका)*

*शिकारीपाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट*

     शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामबाद गांव में रविवार को बच्चा चोरी के आरोप में गांव के दामाद की रस्सी से बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी थी। सूचना पाकर शिकारीपाड़ा पुलिस ने रविवार की देर शाम घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में भर्ती कराया था।

     चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया गया। घायल सोम किस्कू ने पुलिस को बयान दिया कि वह शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव का रहने वाला है। उसका ससुराल जामबाद गांव में है।

     वह अपनी पत्नी हीरा मुनि हेंब्रम के साथ जामबाद गांव में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है। कुछ दिनों से उसकी सरहज (साला की पत्नी) हेलेना मरांडी उससे पैसा की मांग कर रही थी। वह पैसा नहीं दे पा रहा था। रविवार को इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। दोपहर के बाद वह दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए प्रतापपुर गांव जा रहा था। इसी दौरान मेरे साला का लड़का भी पीछे लग गया जो लगभग 9 वर्ष का है।

     कुछ दूर जाने के पश्चात हेलेना हल्ला करने लगी कि सोम मेरे बेटा को चुरा कर भाग रहा है इसके बाद लोग जुटने लगे और मुझे पकड़ कर रस्सी से बांधकर पीटने लगे। यह हेलेना की सोची समझी साजिश के तहत किया गया कार्य है। थाना पहुंचे सोम के साला के लड़के ने जिसके चोरी के आरोप में सोम के साथ मारपीट की गई थी ने थाना में बताया कि मेरा फूफा मुझे चोरी या लालच देकर नहीं ले जा रहा था बल्कि मैं अपने फूफा जी के साथ स्वयं दुकान जा रहा था।

     शिकारीपाड़ा पुलिस ने सोम किस्कू के बयान पर आठ नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाना कांड संख्या 54 / 24 भादवि की धारा 147/ 149/ 341/ 342/ 323/ 325/ 307 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले में नामजद अभियुक्त बबुटा मुर्मू उर्फ अगस्टिन मुर्मू, किशुन टुडू ,हेलेना मरांडी, गोडधा हंसदा, मांझी मरांडी, मंगल मरांडी एवं किसुन मरांडी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।

https://emtvlive.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *