Em Tv Live

Jharkhand Medical and Public Health Staff

*झारखंड चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जरमुंडी शाखा की ओर से कर्मचारियों के शोषण के विरुद्ध बैठक आहूत*

*बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कर्मचारियों का भयादोहन कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप*

*जरमुंडी(दुमका)*

*जरमुंडी ब्यूरो की रिपोर्ट*

सूबे की उपराजधानी दुमका के जरमुंडी प्रखंड स्थित पुराना सीएचसी परिसर में रविवार को झारखंड चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ,प्रखंड शाखा जरमुंडी की ओर से कर्मचारियों के शोषण के विरुद्ध एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में अनुबंध कर्मी प्रिसिला सोरेन GNM को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा जबरदस्ती अन्य कर्मी जिसके बच्चे और पति भी साथ में रहते है, रूम शेयर करने का दबाव बना रहे है पर चर्चा की गई।


बैठक में बताया गया कि तीन CHO जंयती सोरेन,मेरी बिमला टुडु और सोनी उरांव को जनवरी से मई महीने तक का वेतन नही दिया गया है। कर्मियों ने जब इसको लेकर प्रभारी और प्रखंड लेखा प्रबंधक से बात की तो उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन किया जा रहा है और योगदान पत्र ओरिजिनल नही है,जबकि योगदान पत्र सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा प्रखंड के MOIC  मेल में भी भेजा जाता है।

बैठक में बताया गया कि आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी विनोद कुमार को जनवरी 2024 से मानदेय नही दिया गया है और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (MOIC) द्वारा माह अप्रैल 2024 से हाजरी भी नही बनाने दिया जा रहा है। चांदनी कुमारी (ANM आउटसोर्सिंग) ने 28 फरवरी 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में योगदान दिया है।उसके बाद नवंबर 2023 तक मानदेय दिया गया ।

लेकिन उसके बाद वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह द्वारा न हाजरी बनाने दिया जा रहा है और न ही मानदेय दिया जा रहा है।


इसके अलावा बताया गया है कि कई राजकीय अवकाश में भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अवकाश नही दिया जाता है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बेवजह कई कर्मियों को मानसिक रूप से पड़ताडित करने के उद्देश्य से छोटी छोटी बातों पर स्पष्टीकरण मांगा जाता है और इसका जबाब देने पर भी असंतोष बताकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।

आउट शोसिंग सफाई कर्मी कालेश्वर मिर्धा का वर्ष 2022 का नवंबर, दिसंबर महीना और वर्ष 2023 का जनवरी से अप्रैल महीने का वेतन अप्राप्त है। बैठक में उक्त सभी मामलों पर गहनता से विचार विमर्श कर कर्मचारी संघ ने यह निर्णय लिया कि उपरोक्त सारी बाते यह दर्शाती है कि प्रभारी महोदय कर्मचारियों का भयादोहन कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर कार्य कराना चाहते है।

ऐसी स्थिति में कर्मचारी मानसिक तनाव व भयभीत रहते है।इसको लेकर सभी कर्मियों ने रोष व्यक्त किया है। संघ और कर्मचारीयो ने यह निर्णय लिया कि जल्द से जल्द प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह को जरमुंडी के प्रभारी पद से हटाया जाए।ताकि सभी कर्मी भय मुक्त होकर कार्य कर सके।

इस अवसर में ज़िला चिकित्सा संघ के कोषाध्यक्ष शेलेन्द्र कुमार,चिकित्सा संघ के मीडिया प्रभारी सच्चिदानंद सोरेन,चिकित्सा संघ के जिला मंत्री कैलाश प्रसाद साह ,जरमुंडी चिकित्सा संघ के प्रखंड मंत्री मनोज कुमार,अध्यक्ष अंजना भारती के साथ साथ शांति हेम्ब्रिम,रीना पाल,चंद्रवती सिन्हा,एमन्विल हांसदा,बबलू कुमार,भूपेंद्र सिंह,संजीव कुमार,पंकज रजक,छोटे लाल,उषा कुमारी,आशा कुमारी,भूषण कुमार,नीलिमा कुमारी,सुशांति किस्कु,शांति हेम्ब्रम,सुनीति बास्की आदि उपस्थित थे।

https://emtvlive.in

अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें +917260006435 नंबर पर WhatsApp करें।

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *