Em Tv Live

Dead body of a 32-year-old youth recovered from a field near the newly constructed Eklavya Vidyalaya in Kalyanpur

*कल्याणपुर स्थित नवनिर्मित एकलव्य विद्यालय के समीप एक खेत से  32 वर्षीय युवक का शव बरामद*

*गोपीकांदर(दुमका)*

*गोपीकांदर ब्यूरो की रिपोर्ट*

  गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर-आमगाछी मार्ग पर कल्याणपुर स्थित नवनिर्मित एकलव्य विद्यालय के समीप सड़क किनारे एक खेत से गोपीकांदर पुलिस ने 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान झिकरा गांव के संतोष राय पिता चंद्रमोहन राय काठीकुंड थाना के रूप में हुई है। मृतक के साथी राजकुमार राय और झिकरा गांव के लोगों ने बताया कि बीते रविवार की शाम काठीकुंड थाना क्षेत्र के झिकरा गांव से आमझारी-कल्याणपुर मार्ग होकर महेशपुर थाना बरकियारी गांव बरात गया था।

  आज सोमवार की सुबह 7 बजे जब बरात आपास लोटा तो कल्याणपुर गांव के करीब 11 युवकों ने बारात गाड़ी को यह कह कर रोक दिया कि रविवार की शाम बारात जाने के क्रम में बारात में शामिल लोगों के द्वारा कल्याणपुर गांव पार करने के समय शोरगुल और हल्ला किया गया था। कल्याणपुर में गाड़ी रोकने वाले युवकों ने बरातियों को रोक दिया और यह कहने लगे की 10 हजार रूपया दो फिर बारात गाड़ी को लेकर जाओ।

  राजकुमार ने आगे बताया बताया कि करीब घंटे भर गाड़ी रोकने से लोग चिलचिलाती धूम मे भूख और प्यास से तड़पते दिखे। गाड़ी में सैकड़ों बराती उपस्थित थे। सभी लोग गाड़ी से उतर गए और दो घंटा बीत जाने के बाद गाड़ी ड्राईवर गाड़ी साथ लेकर चला गया।

  गाड़ी से उतरने के बाद धूप से बचने के लिए कुछ लोग खेत बहियार में, कुछ पेड़ के नीचे तो कुछ रोड किनारे पर बैठे रहे। करीब 12 बजे बाजा बजाने वाला सारा समान लेकर बरातियों को यह कहकर छोड़ गया कि 10 हजार लाओ फिर बाजा वाला समान लेकर जाओ। जब लोग घर जाने लगे तो संतोष राय एक पेड़ के नीचे सोया हुआ था।

  उसका साथी सत्यनारायण राय उसे उठाने गया तो देखा कि उसका दोस्त संतोष मृत पड़ा हुआ है। उसने तत्काल घटना की सूचना घर वालो एवं गोपीकांदर थाना को दी। घटना की सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

  साथ ही साथ कुछ देर बाद काठीकुंड सर्किल इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया है। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि बरातियों को घंटों जबरन बंधक बनाकर पैसा की मांग से भूख और प्यास से संतोष की मृत्यु हुई है।

  मृतक घर का एकलौता पुत्र था। वह अपने पीछे दो बेटी एवं दो साल का बेटा को छोड़ गया है। थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने बताया कि घटना कैसे हुई ,अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एक बिन्दु पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही घटना की जानकारी मिल पायेगी। मृतक के परिजन के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।आवेदन मिलने पर पुलिस आवेदन के आधार पर कार्रवाई करेगी। पुलिस ने बराती गाड़ी रोकने वाले कल्याणपुर गांव के पांच युवकों का नाम पता दर्ज कर लिया हैं।

https://emtvlive.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *