Em Tv Live

Breaking News

*बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बंद पत्थर खदान में डूबने से 30 वर्षीय श्यामा पहाड़िया की मौत*

*फतेहपुर(जामताड़ा)*

*विपुल कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट*

जिले के फतेहपुर प्रखण्ड अंतर्गत विंदापाथर थाना क्षेत्र के दिघरीया स्थित एक बंद पत्थर खदान में स्नान करने गए चापुड़िया निवासी 30 वर्षीय श्यामा पहाड़ियां डूबने से मौत हो गई है। समाचार लिखे जाने तक लाश को खदान से बाहर निकाल पाने में प्रशासन को सफलता नहीं मिली थी।

बताया जाता है कि पत्थर खदान में 60 से 70 फिट गहरा पानी है।इसलिए लाश को खोजना मुश्किल हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। टीम खदान का मुआयना कर लाश को ढूंढना प्रारंभ करेंगी। हांलांकि एनडीआरएफ की दो स्टीमर नाव लेकर पहुंची हुई है और खोजबीन प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम को लाश को निकाल पाने में सफलता नहीं मिल पायी थी।

मामले में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खनन विभाग की लापारवाही के कारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं आएं दिन देखने को मिलती है।गाय बैल भी इसमें गिर कर मौत के मुंह में समा चुके है।
स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे खुले खतरनाक बंद पत्थर खदान का अबिलंब घेराव करा देना चाहिए था। लेकिन विभाग को इससे कोई मतलब नहीं है। विभाग तो पहाड़ खोदने का लाइसेंस देता है। पत्थर माफिया पहाड़ खोद कर पत्थर निकाल कर छोड़ देते है। खदान के आसपास के कई ग्रामीण गांवों के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए हैं। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार दास,अंचलाधिकारी एवं पुलिस बल भी मौजूद थे।

https://emtvlive.in

Join our EM TV LIVE Team

E-mail : emtvlives@gmail.com

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *