*सब जूनियर नेशनल कबड्डी के लिए जिले के 03 खिलाड़ी चयनित*
*साहिबगंज से पूजा कुमारी, कविता कुमारी एवं अनामिका कुमारी हरियाणा रवाना; करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व*
*साहिबगंज*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
भारतीय कबड्डी संघ द्वारा 27 से 30 नवंबर 2025 तक हरियाणा के सोनीपत शहर में आयोजित
35वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिले से 03 खिलाड़ियों पूजा कुमारी, कविता कुमारी एवं अनामिका कुमारी का चयन झारखंड राज्य टीम में किया गया है, वही झारखंड राज्य टीम के कोच लालू कुमार को बनाया गया हैं यह जिले के लिए गर्व की बात है।
राज्य टीम में शामिल खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक को उपायुक्त हेमंत सती, उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।



