*गोपीकांदर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी घायल*
*गोपीकांदर(दुमका)*
गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलंगी-गोपीकांदर मार्ग पर चम्पामोड़ के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में पति पत्नी घायल हो गये|
मामले में घायल पति सनातन हांसदा ने बताया बाइक में पत्नी बाहा किस्कू के साथ रविवार को गोपीकांदर के साप्ताहिक हटिया से वापस घर चिरुडीह लौटने के दौरान चम्पामोड़ के पास बाइक का चैन टूट कर बॉक्स में फंस गया, जिससे बाइक असंतुलित हो गई और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये| राहगीरों की मदद से दोनों को अमड़ापाड़ा के निजी अस्पताल में इलाज कराया| सनातन हांसदा ने कहा कि पत्नी बाहा किस्कू के पैर व सिर में ज्यादा चोट को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सोमवार को दुमका ले जाने की सलाह दी हैं।



