Skip to content

Em Tv Live

कट्टरपंथी यूनुस को हम हटा देंगे… मौत की सजा सुनाए जाने के बाद गरजीं शेख हसीना, बांग्लादेश ICT के फैसले को बताया नाजायज* 

*कट्टरपंथी यूनुस को हम हटा देंगे… मौत की सजा सुनाए जाने के बाद गरजीं शेख हसीना, बांग्लादेश ICT के फैसले को बताया नाजायज*

 

*नई दिल्ली*

 

बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (ICT) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई है। हसीना के साथ ही देश के पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को भी मृत्युंदंड दिया गया है, जबकि पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (IGP) ममून पर नरमी बरती गई है। ममून को पांच साल की सजा सुनाई गई है। ममून सरकारी गवाह बन गए थे। इस बीच भारत में स्वनिर्वासन में रह रहीं शेख हसीना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फैसले की अहमियत नहीं है। न्यूज18 को टेक्स्ट के जरिए भेजे एक संदेश में हसीना ने कहा कि इस फैसले कोई अहमियत, कोई वैधानिकता और लोगों के बीच कोई स्वीकार्यता नहीं है|

 

हसीना ने कहा कि उन्हें इस फैसले की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने फैसले को नाजायज बताया और कहा कि ‘इसे एक नाजायज अतिवादी सरकार ने सुनाया है। बांग्लादेश के लोगों ने इस कंगारू कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है। अवामी लीग भी इसे खारिज करती है। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री ने फैसले को साल 2025 का सबसे बड़ा मजाक बताया और आरोप लगाया कि एक आतंकवादी और चरमपंथी सरकार ने ICT को हथियार बनाया है।

यूनुस सरकार के खिलाफ भड़कीं

शेख हसीना ने कहा कि मोहम्मद यूनुस की सरकार ने असंवैधानिक तरीकों से सत्ता हथिया ली है और अब अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाकार और 1971 के मुक्ति संग्राम की विरासत पर हमला करके बांग्लादेश के राजनीतिक इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश कर रही है। न्यूज 18 को भेजे संदेश में हसीना ने कहा कि अब उनका मकसद बांग्लादेश में लोकतंत्र को वापस लाना और देश को बचाना है। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद से हम इस कट्टरपंथी रेडिकल यूनुस को सत्ता से हटा देंगे। हमने पहले भी 1971 विरोधी ताकतों को हराया था, हम उन्हें फिर से हराएंगे।

 

शेख हसीना के खिलाफ फैसला ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश बेहद अस्थिर समय का सामना कर रहा है। आईसीटी के फैसले की विदेशी राजनयिकों, अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और अधिकार समूहों ने निंदा की है। इस फैसले के बाद राजधानी ढाका समेत पूरे देश में तनाव बढ़ा हुआ है। फैसला सुनाए जाने के पहले कुछ दिनों से ढाका और देश के दूसरे हिस्सों में हिंसा शुरू हो गई थी। यह फैसला देश में हिंसा का नया दौर शुरू कर सकता है। मोहम्मद यूनुस की सरकार ने देशवासियों से शांति की अपील की है।

https://www.emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *