*सरैयाहाट में नशे में धुत 30 वर्षीय बेटे ने कर दी अपने 54 वर्षीय पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, गिरफ्तार*
*सरैयाहाट(दुमका)*
दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के गाधीझोपा पंचायत अंतर्गत विशनपुर संथाली टोला में एक दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया गया| शराब के नशे में धुत 30 वर्षीय जीतन हंसदा ने अपने 54 वर्षीय पिता पुती राम हंसदा की कुल्हाड़ी से मार हत्या कर दी।
सरैयाहाट पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही विशनपुर गांव पहुंच जीतन हांसदा को गिरफ्तार कर लिया एवं घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर थाना लाया| खबर लिखे जाने तक पुलिस कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी थी।



