*मंडल कारा साहिबगंज में दो पुरुष बंदी ने रखा है सूर्य उपासना के महान पर्व छठ का व्रत*
*साहिबगंज*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
मंडलकारा साहिबगंज में आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जेल में संसिमित दो पुरुष बंदी द्वारा सूर्य उपासना के इस महान पर्व का व्रत रखा गया।
इस अवसर पर जेल प्रशासन ने व्रती बंदी को पूजन एवं अर्घ्य हेतु आवश्यक सभी सामग्रियाँ फल, प्रसाद, दीप, वस्त्र, बाँस की सूप, टोकरी आदि उपलब्ध कराईं। साथ ही अर्घ्यदान हेतु विशेष व्यवस्था जेल परिसर में की गई।
जेल अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन ने बताया कि “छठ पर्व आस्था, संयम और पवित्रता का प्रतीक है। मानवता के इस पर्व में हर किसी को अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का अधिकार है। प्रशासन का दायित्व है कि हम हर बंदी के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।
जेल कर्मियों एवं अन्य बंदियों ने भी इस अवसर पर सहयोग प्रदान किया तथा सामूहिक रूप से शांति, सौहार्द और समाज में सद्भावना के लिए प्रार्थना की।

