*रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों की सफाई में जुटी स्थानीय युवकों की टोली*
*रामगढ़(दुमका)*
भगवान आदि देव सूर्य की सार्वजनिक उपासना के लोक पर्व छठ के आयोजन को लेकर रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में रविवार को ग्रामीणों द्वारा छठ पूजा के तालाबों की सफाई की गई। प्रखंड मुख्यालय रामगढ़, धोबा, जोगिया, लखनपुर, कडबिंधा, महुबना, ठाडीहाट, सारमी,जवारी,भदवारी, खसिया, कांजो, कडबिंधा, सिलठा ए, गम्हरिया हाट, भालसुमर, डेली पाथर, मोची खमार, ठाडी, सिंदुरिया, छोटी रण बहियार, बौडिया, कन्हारा, केन्दुआ, अमडा पहाडी, बगबिंधा, सुहो दुहो, कारूडीह, आलूबाडा जैसे कई गांवों में पूरी आस्था, श्रद्धा एवं विश्वास के साथ छठ पूजा का आयोजन किया जाता है।
इन सभी गांव में छठ पूजन के लिए तालाब की साफ सफाई स्थानीय युवकों एवं छठ व्रत करने वालों के परिवार वालों द्वारा ही की जाती है।
तालाबों के साथ-साथ ग्रामीणों ने तालाब जाने वाले रास्तों की भी सफाई की। छोटी रण बहियार, जोगिया, सारमी सहित कई गावों में छठ पूजा आयोजन समिति जुड़े लोगों द्वारा सायंकालीन एवं प्रातः कालीन अर्ध्य के लिये दूध तथा गंगाजल वितरण की व्यवस्था की जा रही है।



