*छठ पूजा को लेकर गोलबंधा घाट की मरम्मती शुरू, समिति ने संभाली तैयारी की जिम्मेदारी*
*मसलिया(दुमका)*
मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोलबंधा में आगामी 25 अक्टूबर से शुरू हो रहे आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। छठ पूजा युवा समिति गोलबंधा की ओर से बुधवार को जोरिया स्थित छठ घाट में जेसीबी मशीन लगवाकर मरम्मती कार्य कराया गया। समिति के सदस्य संतोष कुमार, जीवेश कुमार, रूपेश कुमार, सोनू कुमार, संजय साह और सरोज कुमार ने बताया कि यह परंपरागत छठ घाट वर्षों से व्रतियों और श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा का आयोजन व्यवस्थित और भव्य तरीके से संपन्न हो, इसके लिए घाट की सफाई, समतलीकरण और मरम्मती कार्य किए जा रहे हैं।
समिति ने बताया कि पुरखों से चली आ रही इस धार्मिक परंपरा को सम्मानपूर्वक निभाना सभी ग्रामीणों का दायित्व है। व्रतियों को अर्घ्य देने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए घाट पर मिट्टी भराई, पानी निकासी और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही आसपास के ग्रामीण भी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। समिति ने बताया कि आगामी दिनों में घाट पर प्रकाश व्यवस्था और सजावट का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा, ताकि छठ महापर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो सके।



