*आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत रामगढ़ के 231 चयनित गांवों में ट्रांजिट विजिट का सफल आयोजन*
*अभियान का मूल लक्ष्य गांव की समस्याओं का समाधान स्वयं ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी से सुनिश्चित करना है – बीडीओ*
*रामगढ़(दुमका)*
रामगढ़ प्रखंड के सभी 231 चयनित गांवों में मंगलवार को आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ट्रांजिट विजिट का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम-स्तर पर वास्तविक समस्याओं की पहचान कर उन्हें विभागवार सूचीबद्ध करना तथा आगामी ग्राम कार्ययोजना विलेज एक्शन प्लान की रूपरेखा तैयार करना था।
कार्यक्रम के तहत ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं स्वयंसेवकों ने गांव का भ्रमण कर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, पेयजल, स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास, आधारभूत संरचना एवं सामाजिक कल्याण से जुड़ी समस्याओं को चिह्नित किया। इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों पर (केंद्रित चर्चा) आयोजित की गई, ताकि प्राथमिकताओं का निर्धारण किया जा सके। प्रत्येक गांव से युवा स्वयंसेवकों की सूची तैयार की गई, जिन्हें पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। इन स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, महिला समूह की सदस्याएँ, किसान बंधु, आंगनबाड़ी सेविकाएँ, शिक्षकगण तथा स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि
आदि कर्मयोगी अभियान का मूल लक्ष्य गांव की समस्याओं का समाधान स्वयं ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी से सुनिश्चित करना है। आज का ट्रांजिट विजिट इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे तैयार की जाने वाली ग्राम कार्ययोजना वास्तव में जन-जन की जरूरतों पर आधारित होगी। आगामी 02 अक्टूबर 2025 को सभी ग्राम सभाओं में इन प्रस्तावों को प्रस्तुत कर पारित कराया जाएगा, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा स्पष्ट होगी।



