*दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता – उपायुक्त*
*भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, चौक-चौराहों, पूजा पंडालों एवं संवेदनशील स्थानों पर रखी जाएगी सीसीटीवी से विशेष नजर*
*दुमका*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने शहर स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने तकनीकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूजा प्रारंभ होने से पूर्व शहर में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरों की पूरी तरह से मरम्मती व परीक्षण कर लिया जाए, ताकि किसी भी समय निगरानी में बाधा न आए। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, चौक-चौराहों, पूजा पंडालों एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि कि 24×7 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके लिए कंट्रोल रूम में तीन शिफ्टों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपायुक्त ने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाले सूचनाओं पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



