*शिकारीपाड़ा में बालू के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, तस्करी के लिए डंप कर रखा 10,000 सीएफटी बालू जब्त*
*शिकारीपाड़ा(दुमका)*
रविवार को अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा अंचल अंतर्गत सरस डंगाल मौजा में भारी मात्रा में डंप कर रखा बालू जब्त किया गया| जब्त बालू को हाईवा एवं जेसीबी से उठाकर प्रखंड परिसर शिकारीपाड़ा में लाकर रखा गया।
मामले में अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दुमका रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ से 50 मीटर की दूरी पर सरस डंगाल मौज में बालू का भंडारण कर पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है| प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा एवं पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई, जहां से लगभग 10,000 सीएफटी बालू जप्त किया गया एवं स्थानीय व्यवस्था के तहत उसे उठाकर शिकारीपाड़ा प्रखंड परिसर में लाकर रखा गया|
बालू का भंडारण किसके द्वारा किया जा रहा है उसे चिन्हित करते हुए उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि इसी वर्ष बीते माह में भारी मात्रा में प्रशासन द्वारा बालू लदे वाहनों को जप्त किया गया था, जो आज भी अंचल कार्यालय के सामने शोभा बढ़ा रहा है। करवाई तो होती है लेकिन प्रशासन से माफिया दो कदम आगे ही चलते हैं।



