*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संत जेवियर कॉलेज महारो समेत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में किया गया योगाभ्यास*
*जामा(दुमका)*
*जामा ब्यूरो की रिपोर्ट*
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को संत जेवियर्स कॉलेज महारो समेत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संत जेवियर कॉलेज महारो में एन.एस.एस इकाई- 1 के नेतृत्व में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भी योगाभ्यास किया I कॉलेज के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को योग के महत्व से परिचय कराया I उन्होंने दैनिक जीवन में योग को काफी लाभप्रद बताते हुए प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा दी I योग दिवस के मौके पर कॉलेज की एन.एस.एस इकाई- 1 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार कोठरीवाल ,हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महेश कुमार देव तथा बीसीए विभाग के विभागाध्यक्ष जूली कुमारी ने भी योगाभ्यास किया।
इधर जामा प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी स्कूलों एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी विद्यालय में शारीरिक शिक्षक एवं प्रभारी शिक्षक के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया।
वहीं पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य पुरषोत्तम कुमार दर्वे ने पूर्व उप प्रमुख सह किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इंद्रकांत यादव के मौजूदगी में बच्चों को योगाभ्यास कराया और योग से मिलने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर रामजस मांझी सुजीत कुमार,चंडी राऊत सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।