हरियाणा की हार नहीं पचा पा रही कांग्रेस, राहुल का हाइड्रोजन बम बिहार में कितना असरदार?* 

*हरियाणा की हार नहीं पचा पा रही कांग्रेस, राहुल का हाइड्रोजन बम बिहार में कितना असरदार?*

 

*पटना*

 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी SIR और वोट चोरी के मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं| उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगाया| राहुल ने कहा कि 25 लाख वोट चोरी हुए| राहुल का दावा है कि कांग्रेस की जीत को बीजेपी की जीत में बदलने की योजना बनाई गई| कांग्रेस नेता ने ये दावा बिहार में वोटिंग से ठीक पहले किया| उन्होंने बिहार के युवाओं को भी अलर्ट किया| राहुल ने कहा कि बिहार का भविष्य आपके हाथों में है| अब सवाल उठता है कि राहुल का ये हाइड्रोजन बम बिहार में कितना असरदार होगा|

 

हरियाणा में वोट चोरी से पहले राहुल ने कर्नाटक में भी वोट चोरी के आरोप लगाए थे| इसके बाद उन्होंने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी| कांग्रेस के मुताबिक, राहुल की यात्रा में अच्छी खासी भीड़ जुटी| उनको लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ| उनकी यात्रा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे| इसके बाद राहुल ने जब बिहार में रैलियां कीं तो उसमें भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया| हालांकि महागठबंधन ने प्रचार में वोट चोरी और SIR को ज्यादा महत्व नहीं दिया|

 

*वोट चोरी-SIR से आरजेडी की दूरी*

 

महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने एक दिन में 18-18 रैलियां की, उनका भाषण अपराध, विकास, रोजगार और महिलाओं पर फोकस रहता था| आरजेडी से जुड़े कुछ नेता कहते हैं पार्टी वोट चोरी के मुद्दे पर अत्यधिक जोर दिए जाने से असहज है| ऐसे समय में जब तेजस्वी यादव ने पलायन, नौकरियों की कमी, अपराध, बदहाल सार्वजनिक सेवाओं और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाया राहुल गांधी ने चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज किए बिना SIR और वोट चोरी के आरोपों पर अड़े रहने का फैसला किया है|

 

*राहुल के दावे पर भी सवाल*

 

राहुल ने दावा किया कि ब्राजील की एक मॉडल ने हरियाणा में 22 वोट डाले| उन्होंने मॉडल की तस्वीर दिखाकर ये दावा किया| राहुल ने इस महिला ने कभी स्वीटी, कभी सीमा नाम से वोटिंग की| राहुल के इस दावे के बाद पिंकी नाम की एक महिला सामने आई| उसने कहा कि राहुल गांधी ने ब्राजील की मॉडल के नाम पर जो 22 वोटर दिखाए, उनमें एक वोट कार्ड उसका है और उसने चुनावों में वोट भी डाला था| बस एक समस्या ये थी कि इसमें गलती से कोई और तस्वीर छप गई थी, लेकिन तस्वीर गलत होने से वोट कार्ड फर्जी नहीं हो सकता|

 

*नैरेटिव की लड़ाई*

 

राहुल गांधी ने बिहार में भी इसी तरह से चुनाव को प्रभावित किए जाने को लेकर आशंका ज़ाहिर की| उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी के एक व्यवस्थित तरीके से बिहार चुनावों के दौरान भी लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया जाएगा| राहुल गांधी ने कहा कि ये इनकी व्यवस्था है, इस सिस्टम से इन्होंने हरियाणा का चुनाव चोरी किया है|

 

सियासत में माहौल बनाने का एक बड़ा रोल होता है| राहुल ने बिहार में मतदान से पहले वोट चोरी का आरोप लगाकर यही किया है|उन्होंने महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की| राहुल ने हरियाणा का मुद्दा उठाकर बिहार के लोगों को बताया कि जो वहां हुआ वो आपके राज्य में भी हो सकता है| राहुल ने बिहार के एक गांव से आए लोगों को मंच पर भी बुलाया और साबित करने की कोशिश की वोटर लिस्ट से नाम काटने की कथित धांधली का समाधान नहीं निकला| उन्होंने इस नैरेटिव का इस्तेमाल भावनात्मक करने वाले हथियार के रूप में पेश किया|

https://www.emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *