हंस जयंती पर मानव उत्थान सेवा समिति शाखा आश्रम गिलानपाड़ा में संत समागम सह भंडारा कार्यक्रम का आयोजन* 

*हंस जयंती पर मानव उत्थान सेवा समिति शाखा आश्रम गिलानपाड़ा में संत समागम सह भंडारा कार्यक्रम का आयोजन*

 

*दुमका*

 

हंस जयंती के उपलक्ष्य पर मानव उत्थान सेवा समिति शाखा आश्रम गिलानपाड़ा दुमका में संत समागम सह भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया| अवसर पर महात्मा कुंती बाई एवं महात्मा पार्वती बाई जी ने पुराने बुजुर्ग प्रेमियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया| अवसर पर सत्संग प्रेमियो को संबोधित करते हुए गुरु की महिमा व सत्संग की महत्ता के बारे में बताया गया| उपस्थित सत्संग प्रेमियो ने श्रद्धा व ध्यानपूर्वक सत्संग सुनकर सत्संग में कहीं गई बातों को आत्मसात करने की बात कही|

 

मौके पर सम्मानित बुजुर्ग प्रेमी राजेन्द्र पाल, सुरेन्द्र मिस्त्री, सुखी रावत, सीताराम पहाड़ियां, धनेश्वर कुमार कटनिया, भोली लायक, सच्चिदानंद मंडल, गुलाबी रावत, सुकू टुडू, चंदन, अमरावती,भादो डे आदि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया| सत्संग भजन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों प्रेमियों ने महाप्रसाद ग्रहण किया|

https://www.emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *