*सोमवार 15 सितंबर को होगी भालसुमर मेला की वार्षिक बंदोबस्ती, डाक के लिए सुरक्षित राशि 1,51,000 रुपए*
*रामगढ़(दुमका)*
रामगढ़ प्रखंड के सुप्रसिद्ध भालसुमर दुर्गा मंदिर के सैरात की वार्षिक बंदोबस्ती डाक के लिए सुरक्षित राशि एक लाख इक्यावन हजार रुपए निर्धारित की गई है। वार्षिक बंदोबस्ती के लिए नीलामी सोमवार 15 सितंबर को प्रखंड कार्यालय सभागार में 4.30 बजे आयोजित की जाएगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा के अनुसार भालसुमर मंदिर के सैरात की बंदोबस्ती उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर की जा रही है। इसके लिए सोमवार को आयोजित होने वाली आमसभा में भालसुमर के 16 आना रैयतों के साथ, ग्राम प्रधान, मुखिया, उप मुखिया तथा स्थानीय जिला परिषद सदस्य से डाक के लिए आयोजित आमसभा में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है। स्थानीय पंचायत सचिव को बंदोबस्ती डाक के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश भी दिया गया है। अंचल अधिकारी के अनुसार सैरात बंदोबस्ती डाक में भाग लेने वाले व्यक्ति को बोली में भाग लेने से पूर्व सुरक्षित राशि नजारत में जमा कराकर उसकी रसीद लेनी होगी। उच्चतम बोली दाता को नीलामी राशि का पचास प्रतिशत उसी दिन जमा करना पड़ेगा।शेष पचास प्रतिशत राशि मेला के समाप्त होने के सात दिनों के अंदर जमा करनी पड़ेगी। नीलामी में भाग लेने वाले जो सदस्य नीलामी लेने में असफल रहेंगे उनकी सुरक्षित जमा राशि प्रशासन द्वारा उसी दिन लौटा दी जाएगी। सफल बोली लगाने वाले व्यक्ति को दुर्गा पूजा के मेले के साथ-साथ मंदिर से साल भर होने वाली राजस्व की वसूली का अधिकार होगा।



