*”सेवा का अधिकार सप्ताह” कार्यक्रम के तहत कुशचिरा पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन*
*गोपीकांदर(दुमका)*
झारखंड सरकार द्वारा 21 नवम्बर से 28 नवम्बर तक आयोजित “सेवा का अधिकार सप्ताह” कार्यक्रम के अंतर्गत कुशचिरा पंचायत भवन में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन बीडीओ सह सीओ विजय प्रकाश मरांडी, जिप सदस्य निशा सबनम हांसदा और पंचायत मुखिया मरांगकुड़ी मरांडी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बीडीओ ने बताया कि यह कार्यक्रम 28 नवम्बर तक चलेगा। दूसरे दिन कुशचिरा पंचायत भवन में आयोजित विशेष शिविर में गोपीकांदर बीडीओ ने बताया कि शिवर में जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, राजस्व एवं भूमि संबंधी दाखिल खारिज वादों का निष्पादन, भूमि का मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र समेत अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं जैसे नया राशन कार्ड, विभिन्न प्रकार के समाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से जुड़े अन्य सेवाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। इनके अतिरिक्त अधिनियम 2011 से सूचीबद्ध आमजनों से जुड़ी अन्य सेवाएं और लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित भी आवेदन प्राप्त कर निष्पादन किए जायेंगे।
शिवर में लगाए गए स्टॉल पर जाति-निवासी और प्रमाण पत्र से 52, जन्म-मृत्यु निबंधन के 22, नया राशन कार्ड से 07, राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए 03, आधार कार्ड में 15, सर्वजन पेंशन से 08 आवेदन प्राप्त हुए। वोही 10 लोगों का सिकल सेल टेस्ट और एचबी टेस्ट किया गया, साथ ही 10 स्कूली बच्चों के बीच जूता, मोजा एवं ड्रेस का वितरण किया गया, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 74 लोगों के बीच दवाई का वितरण किया। मौके पर बीडीओ जिप सदस्य और पंचायत मुखिया के द्वारा एक महिला की गोद भलाई और एक बच्चे का मुंहजुट्टी कराया। इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार, पंचायत सचिव विशेश्वर महतो, गोपीकांदर पंचायत मुखिया माईकल हेंब्रम, संगीता मुर्मू, बीआरपी गुलसवर सुल्तान, पूर्व उपप्रमुख कुबराज बेसरा, दशरथ भगत, मैथियास टुडू, अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थें।



