Skip to content

Em Tv Live

साईबर अपराध पर जामा पुलिस को बड़ी सफलता; साईबर अपराध को अंजाम दे रहे दो अपराधी गिरफ्तार* 

*साईबर अपराध पर जामा पुलिस को बड़ी सफलता; साईबर अपराध को अंजाम दे रहे दो अपराधी गिरफ्तार*

 

*अपराधियों के पास से सिम समेत एक मोबाइल एवं दो मोटरसाइकिल बरामद*

 

*जामा(दुमका)*

 

जामा पुलिस को साईबर अपराध के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल हुई है|

एसडीपीओ अमित कच्छप के नेतृत्व में रविवार को साईबर अपराध को अंजाम दे रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है| पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार 23.11.2025 को पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार को तकनीकी शाखा के माध्यम से सूचना मिली कि जामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोदना गांव में कुछ युवक साईबर ठगी कर रहे है। इस संबंध में उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया|

 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के साथ घटनास्थल पर जाकर छापामारी की गई तो दो युवक को साईबर अपराध करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। दोनों युवकों के पास से साईबर क्राइम में प्रयुक्त मोबाईल सीम सहित जप्त किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के नाम गुलजार सेख उम्र 21 वर्ष पिता- एनुल सेख ग्राम पिंडारी थाना- सारठ जिला-देवघर तथा नकीब सेख उम्र 19 वर्ष पिता- सुलेमान सेख ग्राम पिंडारी थाना- सारठ जिला देवघर है दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। दोनों के द्वारा अपना-अपना अपराध स्वीकारोक्ति बयान में साईबर अपराध की बात स्वीकार कर ली है तथा प्रतिबिंब पोर्टल पर डाले गए मोबाईल नंबर 6307678007 को बरामद किया गया है| जिस मोबाईल से कई साईबर अपराध किए गये है। मामले में जामा थाना कांड संख्या 74/2025, दिनाक 23.11.2025, धारा 111/319 (2)/61 (2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3(5) बीएनएस एवं 66 (C)/66(D) I.T Act के तहत मामला दर्ज किया गया है|

 

अपराधियों के पास से एक Redmi कंपनी का स्लेटी रंग का Android फोन जिसमे सीम नं0 6307678007 लगा हुआ, एक काला रंग का Royal Enfield बुलेट

एवं एक ब्लू रंग का TVS Appache बाइक बरामद हुई है|

छापामारी दल में एसडीपीओ जरमुंडी अमीत कच्छप, पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी जामा अजीत कुमार, पु०अ०नि० संजय कुमार, जामा थाना, स०अ०नि० विनय कुमार जामा थाना, आ0/598 पुरुषोतम प्रसाद यादव, हवलदार कमल सिंह, सहायक आरक्षी दीपक चन्द्र दे, सहायक आरक्षी पंकज कुमार मंडल एवं सहायक आरक्षी मिलन सेन शामिल थे|

https://www.emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *