*सरैयाहाट पुलिस ने रंजीत यादव हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*सरैयाहाट(दुमका)*
सरैयाहाट पुलिस ने रंजीत यादव हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव के रहने वाले रंजीत यादव का शव भतूरिया गांव के जंगल से सरैयाहाट पुलिस ने बरामद किया था।
मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपी लोबिन टुडू एवं सुंदरमनी मुर्मू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रंजीत घटना वाले दिन उसके यहां शराब पीने के लिए आया था|
शराब का पैसा मांगने पर उन लोगों का विवाद हो गया ।उसकी पत्नी घर के आंगन स्थित चूल्हे में पानी गर्म कर रही थी, इसी दौरान शराब के नशे में रंजीत यादव चूल्हे के उबलते पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद वे लोग घबरा गए एवं डर से शव को पास के जंगल में फेंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों वाघमारी निवासी रंजीत यादव का शव भतूरिया जंगल से बरामद हुआ था, उसके शरीर में जख्म के कई निशान थे। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। मृतक के शरीर में गर्म पानी के छाले के अलावा जख्म के कई निशान पाए गए थे| सिर्फ उबलते पानी में गिरने से उसकी मौत की बात लोगों को समझ से परे है।
मामले को लेकर सरैयाहाट थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Author: Em Tv Live



