*सरैयाहाट थाना क्षेत्र में बीते एक नवंबर को सड़क दुघर्टना में महिला की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज*
*सरैयाहाट(दुमका)*
बीते 1 नवंबर को सरैयाहाट- देवघर मुख्य मार्ग पर कोरदाहा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। मृतका के 18 वर्षीय पुत्र विकाश मडैया ने सरैयाहाट थाना में आवेदन दे कर बताया कि मेरी मां सुलोचना देवी उम्र 40 वर्ष घर से किराना दुकान जा रही थी| इस दौरान सरैयाहाट देवघर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा की ओर से तेज गति से आ रही अपाची मोटरसाइकिल निबन्धन संख्या J H 15AD/2333 ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे मेरी मां की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मुझे जानने वाले राहगीरों से मिली| घटना की जानकारी होते ही पुलिस के द्वारा दुर्घटना कारित मोटरसाइकिल को घटना स्थल से जप्त कर थाना लाया गया है। थाना में दिए आवेदन में देरी के कारण को अंतिम संस्कार बताया गया है। थाना को आवेदन प्राप्त होते ही कांड संख्या 161/25 दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।



