
*ये अक्षय तिवारी हैं। ललितपुर के DM हैं। इन्होंने अपने ज़िले के नाम देश भर में एक रिकॉर्ड बना दिया है। उत्तरप्रदेश के ललितपुर के एक गांव के बूथ पर 100% मतदान करवाकर देश में इतिहास बना दिया है। उस बूथ में सिर्फ 357 वोट थे। BLO रिपोर्ट के मुताबिक एक वोटर बेंगलुरु में था।*
*DM द्वारा उसका फ्लाइट से बंगलुरु से भोपाल का टिकट लगभग 18000 रुपए का बनवाया गया। उसके बाद भोपाल से सरकारी गाड़ी द्वारा अंतिम मतदाता को उस बूथ तक लाकर 1 बजे वोट डलवाकर मतदान संपूर्ण /समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। उस व्यक्ति के आने जाने का फ्लाइट का किराया DM अक्षय तिवारी ने ही दिया। मतदान को लेकर जागरूक ऐसे काम बेहद प्रशंसनीय है*
🙏🙏🌹🌹👌👍
Join our EM TV LIVE
E-mail : emtvlives@gmail.com
For any Inquiry or Advertisements


Author: Em Tv Live



