*सखी मंडल को आजीविका उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समूह की दो महिलाओं को मिला ई- रिक्सा*
*गोपीकांदर(दुमका)*
आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत प्रखंड परिसर में मंगलवार को प्रथम चरण में संकुल संगठन के झरियापानी के लक्ष्मी सखी मंडल की सदस्य रेशमी देवी और खेड़ीबाड़ी मजकुंदर समूह की सदस्य रीता हेंब्रम को 3, 80,000 हजार के ब्याजमुक्त ऋण पर ई-रिक्शा (आटो) दिया गया।
मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख मरसलिता मरांडी और प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी के द्वारा लाभुकों को आंटो की चाभी सौंपी गयी तथा हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड जेएसएलपीएस बीपीएम निरंजन तिवारी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य सुदूर क्षेत्रों को यातायात सुविधा से जोड़ते हुए सखी मंडल को आजीविका उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर बीएपी संतोष कुमार, क्लस्टर कोर्डिनेटर सुषमा सोरेन सहित सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित रहीं।



