*संघर्ष विराम की कोशिशों के बीच इस्राइल को 6 अरब डॉलर के हथियार बेचेगा यूएस, ट्रंप प्रशासन की मंजूरी*
*नई दिल्ली*
गाजा युद्ध को लेकर वैश्विक स्तर पर आलोचनाएं झेल रहे इस्राइल को अमेरिका छह अरब डॉलर के हथियार बेचने जा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने इसकी अनुमति भी दे दी है। प्रशासन ने अमेरिकी कांग्रेस को इस बारे में सूचित किया है। ट्रंप प्रशासन ने बताया कि वह इस्राइल को लगभग 6 अरब डॉलर (करीब 50 हजार करोड़ रुपये) के हथियार बेचने की योजना बना रहा है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब गाजा युद्ध को लेकर इस्राइल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती आलोचना का सामना कर रहा है।
हथियारों को लेकर इस प्रस्ताव के तहत अमेरिका इस्राइल को 3.8 अरब डॉलर की कीमत के 30 AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर देगा। इसके अलावा, इस सौदे में 1.9 अरब डॉलर के 3,200 पैदल सेना के लिए बख्तरबंद वाहन शामिल हैं। प्रस्ताव के मुताबिक, इन हथियारों की आपूर्ति दो से तीन साल बाद या उससे भी अधिक समय में होगी।
गौरतलब है कि यह सौदा ऐसे समय हो रहा है जब इस्राइल और हमास के बीच लगभग दो साल से चल रहा युद्ध हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। इसे खत्म करने की अमेरिका की मध्यस्थता की कोशिशें भी ठप पड़ी हैं। हाल ही में दोहा (कतर) में हमास नेताओं पर इस्राइल के हमले के बाद मध्य-पूर्व में अमेरिकी सहयोगियों ने कड़ी निंदा की थी।
*इस्राइल की लगातार मदद कर रहा अमेरिका*
वहीं, दूसरी ओर अमेरिका अंतरराष्ट्रीय दबाव और कई डेमोक्रेट सीनेटरों की आपत्तियों के बावजूद लगातार इस्राइल को सैन्य मदद दे रहा है। इस साल इस्राइल के लिए ट्रंप प्रशासन ने अब तक करीब 12 अरब डॉलर की सैन्य सहायता को मंजूरी दी है। बीते जून में अमेरिका ने आधा अरब डॉलर के हथियारों की सप्लाई का सौदा किया था, जिसमें बम गाइडेंस किट शामिल थे।



