*रामगढ़ प्रखंड के महुबना गांव से 20 वर्षीय युवती लापता, 17 सितंबर से गायब युवती की बरामदगी को ले जाना में आवेदन*
*रामगढ़(दुमका)*
रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुबना गांव से युवतियों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी वर्ष मार्च महीने में महुबना गांव की दो सहेलियों के लापता होने का मामला अभी लोग भूल नहीं पाए थे अब एक और युवती के 17 सितंबर को महुबना से गायब हो जाने का मामला सामने आने पर लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है।
बता दें कि 20 वर्षीय अंजली कुमारी अपने मामा घर महुबना आई थी जो 17 सितंबर की सुबह 5 बजे बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी अंजली का कोई पता नहीं चलने पर अंजली की मां बोबी देवी ने रामगढ़ थाना पुलिस को आवेदन देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। मालूम हो कि इसी वर्ष मार्च महीने में महुबना की पायल कुमारी तथा रुपा कुमारी दोनों सहेलियां गांव से लापता हो गई थी, जिनका आज तक कोई पता नहीं चल पाया है। दोनों के घर वाले हार थक कर दोनों के मिलने की अब उम्मीद भी छोड़ चुके हैं। महुबना गांव से लगातार युवतियों के लापता होने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आजसू के जिला अध्यक्ष सचिन कुशवाहा ने बताया कि गायब हुई युवतियां कहीं मानव तस्करी की शिकार तो नहीं हो रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गायब युवतियों को सकुशल बरामद करने का अनुरोध किया है।



