*येरुशलम में लेबनान ने दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें,इस्राइली हमले में हिजबुल्ला का आतंकी हसन खलील ढेर*
*नई दिल्ली*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
बेरुत पर इस्राइली हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला की मौत के बाद लेबनान बौखला गया है। अपने नेता की मौत का बदला लेने के लिए लेबनान ने इस्राइली क्षेत्र पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला शुरू कर दिया है, इससे येरुसलम के आसपास के क्षेत्रों में लगातार सायरन की आवाजें गूंज रही हैं। लेबनान की तरफ से किए गए हमलों को देखते हुए तेल अवीव और आस-पास के शहरों में अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, इस्राइल रक्षा बलो ने शनिवार को बेरुत के दहिह जिले में इस्राइली हमले में वरिष्ठ हिजबुल्ला खुफिया समूह के आतंकवादी हसन खलील यासीन की मौत की घोषणा की है। बेरुत में आईडीएफ ने एक और हमले की घोषणा हिजबुल्ला नेता नसरल्ला की मौत के बाद की है।
आईडीएफ का कहना है कि आतंकवादी खलील यासीन उत्तरी सीमा पर और इस्राइली क्षेत्र के भीतर नागरिक और सैन्य लक्ष्यों की पहचान के लिए हिजबुल्ला खुफिया विभाग के प्रमुख के रूप में काम कर रहा था। यासीन ने हिजबुल्ला की सभी आक्रामक इकाइयों के साथ गहन सहयोग किया। व्यक्तिगत रूप से इस्राइली नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ युद्ध के दौरान किए गए आतंकी हमलों की योजना बनाने में भी यासीन शामिल था। उसने आगामी दिनों में किए जाने वाले अतिरिक्त हमलों की भी योजना बनाई थी।
बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को आईडीएफ ने बेरुत में इस्राइली सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की हत्या की पुष्टि की थी। एक बयान में आईडीएफ ने कहा, ‘हसन नसरल्ला अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।’
*इस्राइली हमले में 33 लोगों की मौत,195 घायल*
लेबनान में इस्राइली हवाई हमलों में शनिवार को 33 लोग मारे गए हैं। जबकि, 195 अन्य लोग घायल हुए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ईरान समर्थित हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के गढ़ों के खिलाफ इस्राइली बमबारी अभियान के छठे दिन एक बयान में कहा कि लेबनानी क्षेत्रों के खिलाफ इस्राइली आक्रामकता के परिणामस्वरूप 33 लोगों की मौत हो गई और 195 लोग घायल हो गए।
*जमीन के भीतर मौजूद हिजबुल्ला के ठिकाने को किया तबाह*
इस्राइली सेना ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरुत में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इन हमलों में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा था कि उनके हमले में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला और हिजबुल्ला के दक्षिणी मोर्चे का प्रमुख अली काराकी कई अन्य कमांडर्स के साथ मारा गया। इस्राइली सेना ने बताया कि बेरुत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्ला के मुख्यालय को निशाना बनाया गया था, जो रिहायशी इमारतों के नीचे जमीन के भीतर मौजूद था।
*हिजबुल्ला के कई शीर्ष कमांडर और हसन नसरल्ला की बेटी जैनब की भी मौत*
आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्ला का शीर्ष कमांडर अपने अन्य सहयोगियों के साथ इस्राइल पर हमले की योजना बना रहा था, उसी दौरान हुए हमले में नसरल्ला और हिजबुल्ला के कई अन्य शीर्ष कमांडर्स की मौत हो गई। इससे पहले इस्राइली हमले में हिजबुल्ला की मिसाइल यूनिट के प्रमुख मोहम्मद अली इस्माइल और उसके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल के मारे जाने की खबर आई थी। साथ ही हसन नसरल्ला की बेटी जैनब नसरल्ला की भी मौत होने का दावा किया गया। बीते दिनों लेबनान में हुए हमलों में हिजबुल्ला की मिसाइल और रॉकेट फोर्स का प्रमुख मोहम्मद कबीसी भी कई अन्य शीर्ष कमांडर्स के साथ मारा गया था।
*सीरिया में हमास के शीर्ष कमांडर को भी किया ढेर*
इस्राइली सेना जहां एक तरफ गाजा में हमास के साथ लड़ाई लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ इस्राइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ भी मोर्चा खोला हुआ है। जहां एक तरफ हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत की खबर सामने आई है, वहीं इस्राइल ने सीरिया में हमास के एक शीर्ष नेता को भी मार गिराया। सीरिया में किए गए हवाई हमले में मारे गए हमास के शीर्ष कमांडर की पहचान अहमद मोहम्मद फहद के रूप में हुई, जिसका इस्राइल के गोलन हाइट्स में हुए रॉकेट हमलों के पीछे था।

Author: Em Tv Live



