Skip to content

Em Tv Live

बीईईओ एस्थर मुर्मू के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय गुरु गोष्ठी सह मासिक बैठक का आयोजन* 

*बीईईओ एस्थर मुर्मू के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय गुरु गोष्ठी सह मासिक बैठक का आयोजन*

 

*जामा(दुमका)*

 

*जामा ब्यूरो की रिपोर्ट*

 

प्लस टू हाईस्कूल जामा में मंगलवार को सभी कोटि के विद्यालय सचिव एवं प्रभारी शिक्षको के साथ दो अलग-अलग पाली में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एस्थर मुर्मू के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय गुरु गोष्ठी सह मासिक बैठक का आयोजन किया गया|

 

बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति, स्टूडेंड उपस्थिति, प्रयास कार्यक्रम, एसए टू परीक्षा, एमडीएम एसएमएस, एमडीएम मासिक प्रतिवेदन, नामांकन गैप, डगर ऐप के अलावा गुरुजी ऐप पर स्प्लिट सिलेबस एवं रेल परीक्षा का रिजल्ट अपलोड करने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बीईईओ द्वारा गहन समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को प्रतिदिन बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने, रेल परीक्षा का रिजल्ट ई विद्या वाहिनी में शत प्रतिशत डेटा अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया गया।

 

कहा कि प्रयास कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में चलना चाहिए और विद्यालय में गठित हाउस के माध्यम तथा शिक्षक अभिभावक के संयुक्त प्रयास से बच्चों की उपस्थित बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इको क्लब के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय में कीचन गार्डन बनाना सुनिश्चित करें और कार्य दिवस में कोई भी विद्यालय बंद नहीं हो इसका गंभीरता से पालन किया जाना चाहिए। बिना काम कोई भी शिक्षक बीआरसी का चक्कर नहीं लगाए। एमडीएम का मासिक प्रतिवेदन सम्बन्धित सीआरपी द्वारा प्रत्येक माह की दो तारीख को भेजना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय सचिव पर कार्यवाही तय की जाएगी। काम में लापरवाही और शिथिलता बरतने वाले शिक्षक को चिन्हित किया जा रहा है, अगर सुधार नहीं हुआ और सिस्टम से गायब पाया गया तो वेतन रोका जाएगा। इस मौके पर बीपीओ बिनोद कुमार, रिसोर्स शिक्षक अजय कुमार, ऑपरेटर मुनेश्वर मंडल सहित सभी विद्यालय सचिव प्रभारी शिक्षक एवं सीआरपी मौजूद थे।

https://www.emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *