*बिरसा स्पोर्टिंग क्लब आमझार,जामा की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न*
*टूर्नामेंट के फाइनल में गीरीन स्टार मदनपुर ने एक गोल से जीत दर्ज कर किया टूर्नामेंट पर कब्जा*
*विजेता, उपविजेता एवं तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीम को किया गया नगद पुरस्कार देकर सम्मानित*
*जामा(दुमका)*
*जामा ब्यूरो की रिपोर्ट*
बिरसा स्पोर्टिंग क्लब आमझार,जामा की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को एफसी एलियन स्टार बनाम गीरीन स्टार मदनपुर के बीच खेला गया| जिसमें गीरीन स्टार मदनपुर ने एक गोल से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व फाइनल खेल का उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, सचिव सत्तार खान, झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण हेम्ब्रम, सचिव सह मुखिया कमीशन सोरेन, पंचायत अध्यक्ष बुदिलाल मरांडी एवं ग्राम प्रधान गिरीशीनी मुर्मू, युवा नेता गौतम कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस प्रतियोगिता में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में विजेता टीम को बारह हजार, उपविजेता टीम को आठ हजार तथा तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही टीम को चार -चार हजार रुपया देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मौके पर झामुमो के सुभाष चन्द्र सोरेन, मुखिया बसंती मुर्मू, मुखिया चुड़की टुडू,समिति के अध्यक्ष कालेश्वर मरांडी, बाबूधन मरांडी, सचिव विमल मुर्मू, विश्वनाथ मरांडी, बाबूधन टुडू, कृष्णा किस्कू आदि मौजूद रहे।

Author: Em Tv Live



