*प्रयास फाउंडेशन की ओर से महिलाओं एवं किशोरियों को दी गई विभिन्न सामाजिक कुरीतियों की जानकारी*
*दुमका*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
सामाजिक कुरीति एवं व्यक्तिगत स्वच्छता विषय को लेकर हेट मुर्गाथाली की महिलाओं एवं किशोरियों को स्वयंसेवी संस्था प्रयास फाउंडेशन की ओर से विभिन्न सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बालश्रम उन्मूलन एवं बच्चियों को मुफ्त शिक्षा, मुक्त स्वास्थ्य के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
मौके पर बच्चियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे खून की कमी के लिए पौष्टिक भोजन का उपयोग के लिए प्रेरित किया गया| बताया गया कि सरकारी स्तर पर भी किशोरियों के लिए कई सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है| आंगनबाड़ी में किशोरियों के नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था के विषय में बतलाया गया| किशोरियों को आंगनबाड़ी से मिलने वाले पौष्टिक आहार एवं खून की कमी के लिए आयरन गोली की भी जानकारी दी गई|
तत्पश्चात महिला सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देहरीन के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन का वितरण कराया गया। बच्चियों की व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए शौचालय का उपयोग के बाद स्वच्छता के आयामों विषय पर चर्चा की गई| नियमित नाखून कटाई, नियमित मुंह की सफाई जिसे ग्रामीण परिवेश में कम महत्व दिया जाना ऐसे कार्यों के लिए किशोरी समूह बनाकर सामाजिक कुरीतियों का निदान के लिए अपने परिवार एवं समाज के लोगों के बीच बातचीत, सरकार से मिलने वाली सुविधा आदि को लेकर बच्चियों एवं महिलाओं के बीच परिचर्चा की गयी|
सामाजिक एवं व्यक्तिगत जीवन की उपयोगिता को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर प्रयास फाउंडेशन के मधुर मोहन सिंह एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शंकर सिंह पहाड़िया, महिला कार्यकर्ता सुनीता पहाड़िया, ज्योत्सना पहाड़िया ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई।


