*पीठासीन पदाधिकारी नंदकिशोर शर्मा के देखरेख में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम सम्पन्न*
*पहला मत देने वाली श्रीमती मीना शर्मा को साहिबगंज जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित*
*साहिबगंज*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
आज रविवार को पीठासीन पदाधिकारी नंदकिशोर शर्मा के देखरेख में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम साहिबगंज के अग्रवाल माहेश्वरी खंडेलवाल पंचायत भवन, चौक बाजार, साहिबगंज में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संपन्न हुआ। पहली बार ऐसा हुआ कि प्रांतीय अध्यक्ष के निर्वाचन का मतदान कार्यक्रम प्रत्येक जिले में हुआ| जिससे सदस्यों में काफी उत्साह रहा।
पहले सदस्यों को रांची जाकर मतदान करना पड़ता था, जिससे बहुत कम सदस्य रांची पहुंचकर मतदान कर पाते थे। इसीलिए झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की आमसभा में यह तय हुआ कि राज्य के सभी जिले में मतदान की व्यवस्था की जाए। इसमें प्रांतीय अध्यक्ष के लिए बसंत कुमार मित्तल एवं सुरेश चंद्र अग्रवाल दो उम्मीदवार है। कल ही रांची से मतपत्र, मतपेटी एवं आवश्यक कागजात लेकर श्री अजय शर्मा साहिबगंज आ गए थे और चुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटी लेकर रांची चले गए हैं|
जहां पूरे झारखंड राज्य की मतपेटी इकट्ठा होने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी विनय सरावगी की निर्वाचन समिति के नेतृत्व में मतों की गिनती होगी| उसके बाद विजयी उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। साहिबगंज में भी साहिबगंज जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया एवं साहिबगंज के पुरुष एवं महिला दोनों सदस्यों ने निर्वाचन में भाग लिया।यहां तक की राजमहल से भी सदस्य अपना मतदान करने साहिबगंज आए। साहिबगंज जिला में कुल 32 सदस्य हैं, जिसमें से 30 सदस्यों ने मतदान किया।
अपना पहला मत प्रयोग करने के लिए प्रथम सम्मानित जागरूकता मतदाता सदस्य के रूप में श्रीमती मीना शर्मा को साहिबगंज जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साहिबगंज के वयोवृद्ध सदस्य नंदकिशोर दीवान जी ने भी अपने मत का प्रयोग किया। सदस्यों में राजेश अग्रवाल अध्यक्ष, मीना शर्मा, प्रीति अग्रवाल,अंकित केजरीवाल सचिव, अंकित सराफ, श्री नंदकिशोर दीवान,प्रिंस तमाखुवाला, पीयूष केजरीवाल सुरेश बजाज, गोपाल चोखानी, अंकित तमाखुवालावा, राजेंद्र वर्मा, अनीता देवी, रश्मि चोखानी, श्वेता तमाखुवाला, निकिता कुमारी, ज्योति भारद्वाज, रितेश चौधरी, मोहित बेगराजका, जय किशन शर्मा,प्रवीण कुमार अग्रवाल, नंदकिशोर शर्मा आदि भी अपने मत का प्रयोग किया|

Author: Em Tv Live



