न्यायालय के निर्देश पर गोपीकांदर थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों के घर पर चिपकाया इश्तेहार* 

*न्यायालय के निर्देश पर गोपीकांदर थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों के घर पर चिपकाया इश्तेहार*

 

*गोपीकांदर(दुमका)*

 

*गोपीकांदर ब्यूरो की रिपोर्ट*

 

गोपीकांदर थाना पुलिस ने उग्रवाद मामले में न्यायालय के निर्देशानुसार दो अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है, ताकि वह न्यायालय में उपस्थित हो| अभियुक्तों में एक पतरस देहरी पिता करमलाला देहरी ग्राम खटगांवा थाना गोपीकांदर है वही दूसरा अभियुक्त देवा देहरी पिता खेवा देहरी, काठीकुंड थाना क्षेत्र के रानीपहाड़ी गांव का रहने वाला है।

इस संबंध थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने बताया कि दोनों अभियुक्त के खिलाफ गोपीकांदर थाना में कांड संख्या 27/2019 भादवि की धारा 4/5 explosive act & 17 CLA act. 25 (1-a) arms act के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी पुलिस के भय से भागे फिर रहे है| इस कारण मंगलवार को गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल, एसआई धरर्मल मांझी, हवलदार सुरज टुडू, पाईलुस हेंब्रम एवं विकास मंडल के द्वारा दोनों आरोपी के घर पर ड्रम बजाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में विधिवत रूप से इश्तेहार चिपका दिया गया।

https://emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *