*नीति आयोग के निर्देश पर धोबा पंचायत भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन*
*रामगढ़(दुमका)*
*रामगढ़ ब्यूरो की रिपोर्ट*
नीति आयोग द्वारा आकांक्षी प्रखंड में शामिल रामगढ़ के सदर पंचायत धोबा स्थित पंचायत भवन में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामगढ़ के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 106 व्यक्तियों की जांच की गई।
जिसमें से चार व्यक्ति मधुमेह तथा छः व्यक्ति उच्च रक्तचाप से पीड़ित पाए गए।आकांक्षी प्रखंडों के लिए निर्धारित नीति आयोग के संकेतकों में उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों की निशुल्क जांच तथा औषधि उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अक्षय आनंद ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में प्राप्त आंकड़ों को नीति आयोग के संबंध पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि सोमवार को भातुडिया ए तथा बरमसिया पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Author: Em Tv Live



