*निजी स्कूलों द्वारा लिए जा रहे शुल्क की निगरानी हेतु जिला स्तरीय शुल्क निर्धारण समिति के गठन का निर्देश*
*साहिबगंज*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय शुल्क समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा वसूले जा रहे मनमाने शुल्क को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जिला स्तरीय शुल्क निर्धारण समिति का गठन किया जाए, ताकि स्कूलों द्वारा लिए जा रहे शुल्कों की निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष सहित जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। बैठक में विद्यालयों को पारदर्शिता अपनाने और शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।


