*नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न*
*जामा(दुमका)*
*जामा ब्यूरो की रिपोर्ट*
जामा प्रखंड के 253 विद्यालयों में एनआईओयूएस द्वारा संचालित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी।
संकुल स्तर पर परीक्षा को सफल बनाने के लिए केंद्राधीक्षक और सीआरपी को जिम्मेदारी दी गई थी ।प्रखंड स्तर पर निरीक्षण हेतु सभी बीआरपी को प्रखंड नोडल प्रभारी तथा मार्गदर्शन देने के लिए प्रखंड एवं जिला स्तर पर डीआरजी एवं डीआरजी का प्रतिनियोजन परियोजना द्वारा किया गया था। बीपीओ बिनोद कुमार ने बताया कि जामा प्रखंड में कुल 253 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें तीन हजार का लक्ष्य दिया गया था| जिसमें कुल 2754 नव साक्षरों ने भाग लिया। जबकि 246 अनुपस्थित रहे। साक्षरता परीक्षा केंद्राधीक्षक एवं सीआरपी के देखरेख में आयोजित हुई। इस बार परीक्षा में शामिल नव साक्षरों का रजिस्ट्रेशन एवं सम्मिलित प्रतिभागियों की संख्या दिए गए पोर्टल पर संकुल स्तर पर समेकित कर प्रखंड कार्यालय को भेजी गयी और फिर प्रखंड स्तर पर समेकित प्रतिवेदन जिला को भेजा जाएगा। इस परिक्षा में रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रखंड स्तर पर जमा नहीं होगा संबंधित विद्यालय में उसका मूल्यांकन किया जाएगा और सिर्फ अवॉर्ड लिस्ट बन कर प्रखंड जायेगा।



