*देशभर में ‘नमो युवा रन’ की धूम, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
*नई दिल्ली*
मुंबई से लेकर जयपुर, कुरुक्षेत्र, रायपुर और अगरतला तक रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित ‘नमो युवा रन’ का आयोजन हुआ। इस दौड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया है। इसमें अलग-अलग राज्यों में मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत कराई।
*मुंबई- सीएम फडणवीस और मिलिंद सोमन ने किया शुभारंभ*
मुंबई के वर्ली में मौजूद कोस्टल रोड प्रोमेनेड पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मशहूर मॉडल व अभिनेता मिलिंद सोमन ने ‘नमो युवा रन’ को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर भाजपा सांसद और बीजेवाईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में युवाओं ने इस दौड़ में हिस्सा लिया।
उत्तर प्रदेश- लखनऊ-गोरखपुर समेत कई जगहों पर आयोजन
इस कड़ी में यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘नमो युवा रन’ को लेकर आयोजित दौड़ को हरी झंडी दिखाई। वहीं गोरखपुर में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी युवाओं के साथ दौड़ लगाई।
*जयपुर- राजस्थान सीएम ने भी दिखाई हरी झंडी*
इधर राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में आयोजित ‘नमो युवा रन’ को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत कराई। उन्होंने युवाओं को फिटनेस और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
*कुरुक्षेत्र- हरियाणा सीएम के सीएम ने किया शुभारंभ*
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह दौड़ युवा शक्ति को एकजुट करने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने का माध्यम है।
*अगरतला- त्रिपुरा सीएम ने दौड़ को दिखा हरी झंडी*
इस कड़ी में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में मुख्यमंत्री माणिक साहाने BJYM त्रिपुरा प्रदेश द्वारा आयोजित ‘नमो युवा रन’ का फ्लैग ऑफ किया। बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं और कार्यकर्ताओं ने दौड़ में भाग लिया।
*रायपुर- छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ*
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर में ‘नमो युवा रन’ की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से खेल और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय होने की अपील की।
*नमो युवा रन’ कार्यक्रम का उद्देश्य*
भारतीय जनता युवा मोर्चा का कहना है कि ‘नमो युवा रन’ का उद्देश्य युवाओं में फिटनेस, एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के विकास और ‘फिट इंडिया’ अभियान को समर्थन देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। देशभर में इस आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और कई जगहों पर बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए।



