*दक्षिण अमेरिकी देशों के दौरे पर निकले राहुल, चार देशों के नेताओं और छात्रों से करेंगे मुलाकात*
*नई दिल्ली*
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को चार दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा पर रवाना हो गए। इस दौरान वे राजनीतिक लोगों, छात्रों और कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस की मीडिया और प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि राहुल गांधी कितने दिन देश से बाहर रहेंगे।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। वे चार देशों में राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और कारोबारी जगत से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे। कांग्रेस के अनुसार राहुल गांधी ब्राजील और कोलंबिया जाएंगे, जहां वे विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत करेंगे।
पार्टी ने कहा कि गांधी विभिन्न देशों के राष्ट्रपतियों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिससे लोकतांत्रिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। साथ ही वे व्यावसायिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे ताकि अमेरिकी टैरिफ के बाद भारत व्यापार और साझेदारियों को विविध बनाने के अवसर तलाश सके।
कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ब्राजील, कोलंबिया और अन्य देशों के विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ संवाद करेंगे। जिससे नई पीढ़ी के वैश्विक नेताओं से संवाद और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इस महत्वपूर्ण यात्रा को लेकर कांग्रेस ने कहा कि भारत और दक्षिण अमेरिका के बीच गुटनिरपेक्ष आंदोलन, ग्लोबल साउथ की एकजुटता और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता के जरिए लंबे समय से संबंध रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी का यह प्रयास उसी परंपरा को आगे बढ़ाता है और व्यापार, तकनीक, सतत विकास और लोगों के बीच संपर्क के नए रास्ते खोलता है। पार्टी ने यह भी कहा कि यह यात्रा भारत की लोकतांत्रिक विपक्ष की अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को आकार देने और भारत की वैश्विक उपस्थिति को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका को रेखांकित करती है।



