*तम्बाकु एवं नशा से बचाव व जागरूकता हेतु उपायुक्त ने किया जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना*
*दुमका*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
शनिवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के द्वारा विश्व तम्बाकु निषेध दिवस 2025 का उद्घाटन किया गया गया। इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा तम्बाकु जागरूकता हेतु जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर दुमका के विभिन्न क्षेत्रों में तम्बाकु एवं नशा के दुष्परिणाम से बचाव हेतु रवाना किया गया।
मौके पर उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि विधायलों में तम्बाकु से बचाव एवं दुष्परिणाम के प्रचार-प्रसार हेतु निबंध लेखन, चित्र लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।
इस तम्बाकु जागरूकता रैली में डॉ विजय हांसदा, जिला कुष्ठ निवारण-सह-नोडल पदाधिकारी, एनटीसीपी, दुमका राकेश आनंद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश सिन्हा, आरकेएसके कॉडिनेटर मृत्युंजय शांडिल्य, रिजिनल कॉडिनेटर बिजय मरांडी, जिला परामर्शी, एनटीसीपी श्रीमती ज्योति, सोशल वर्कर, एनटीसीपी दुमका नागेंद्र तिवारी, निकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजुद थे।


