*डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 134वी जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा एवं बाईक रैली*
*जरमुंडी(दुमका)*
*जरमुंडी ब्यूरो*
भीम आर्मी भारत एकता मिशन दुमका के बेनर तले बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 134 वी जयंती पर शोभायात्रा एवं बाईक रैली निकाली गई| रैली भदवारी नोनीहाट से जरमुंडी बाजार होते हुए नंदी चौक बासुकीनाथ होते हुए पुनः नोनीहाट में आकर सम्पन्न हुई| कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष निरंजन दास के अभिभाशन से किया गया| अवसर पर भीम आर्मी जिला वरीय महासचिव श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष तुलसी मिर्धा, सनत हेंब्रम वरीय पदाधिकारी, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष सुनील रजक, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार दास, ज़ामा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, सरैयाहाट के प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी लालू कुमार दास, कुंदन दास समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Author: Em Tv Live



