झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में शिक्षकों के लिए आयोजित टीचर नीड्स एसेसमेंट परीक्षा सम्पन्न* 

*झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में शिक्षकों के लिए आयोजित टीचर नीड्स एसेसमेंट परीक्षा सम्पन्न*

 

*रामगढ़(दुमका)*

 

*बजरंग अग्रवाल की रिपोर्ट*

 

+2 उच्च विद्यालय रामगढ़ में आज मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में शिक्षकों के लिए टीचर नीड्स एसेसमेंट परीक्षा आयोजित हुई। ऑनलाइन मोड में ली जा रही परीक्षा का आयोजन 24 से 29 अप्रैल तक किया गया। इस परीक्षा के लिए, शिक्षकों को सेंटा ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कराना था। बीपीओ आनंद शंकर मुर्मू के अनुसार यह परीक्षा शिक्षकों की क्षमता और प्रशिक्षण की ज़रूरतों का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाती है।

 

*क्या है सेंटा ऐप*

 

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सीईएनटीए (सेंटा) ऐप तैयार किया गया है. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है। इसके लिए शिक्षकों को जीमेल आईडी के माध्यम से अपना प्रोफाइल बनाना होता है। ई विद्यावाहिनी संख्या दर्ज करने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होती है।

ऐप में डेमो असेसमेंट का विकल्प भी है। इसमें शिक्षकों को प्रश्नों के उत्तर देकर अपने टेस्ट को सब्मिट करना पडता है। बीपीओ के अनुसार यह आवश्यक नहीं कि डेमो टीएनए के प्रश्न संबंधित शिक्षक के विषय से मेल खाते हों। यह वास्तविक टीएनए का केवल एक नमूना होता है।टीएनए की तारीख और वेन्यू का विवरण भी ऐप में शिक्षकों को मिलता है। निर्धारित तिथि और समय पर दिए गए वेन्यू में जाकर शिक्षकों को मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होना पड़ता है।

टेस्ट के लिए सभी शिक्षकों को तीन घंटे का समय दिया जाता है। टीएनए के 15 से 20 दिनों के अंदर विभाग द्वारा ऐप पर परिणाम अपलोड कर दिया जाता है।उच्च विद्यालयों के टीज़ीटी तथा पीज़ीटी शिक्षकों के मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट कॉपी मूल्यांकन में प्रतिनियुक्त रहने के कारण हाई स्कूल के शिक्षक 28 तथा 29 अप्रैल को परीक्षा में शामिल हुए। जबकि शेष शिक्षक 24, 25 एवं 26 अप्रैल को परीक्षा में शामिल हुए थे|

 

बीपीओ के अनुसार 24 अप्रैल को 123 शिक्षक, 25 अप्रैल को 123 शिक्षक, 26 अप्रैल को 124 शिक्षक, 28 अप्रैल को 130 शिक्षक तथा 29 अप्रैल को 131 शिक्षक टीचर नीड एसेसमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे।

https://emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *