*दुमका*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला सचिव करुण कुमार राय तथा अध्यक्षा इग्नेशिया मुर्मू के अगुवाई में जिले के सभी निजी विद्यालय संचालकों के सहयोग से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई।
रैली के माध्यम से नगर के विभिन्न स्थानों तक पहुंचकर जनसंदेश देने का कार्य किया कि सभी का मतदान बहुमूल्य है।
साथ ही प्रजातंत्र और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने अधिकार तथा कर्तव्य का पालन अवश्य करें, ताकि आप और हम जनता जनार्दन अपनी भागीदारी निभाकर एक समृद्ध, शिक्षित, सुसज्जित, विकसित तथा सुरक्षित भारत का निर्माण कर सके।
अब पारी हम जनता की है आप और हम सभी अपने अधिकार का निर्वाहन करें। इस दौरान मतदाता जागरुकता के लिए हैंडबिल तथा जागरुकता पत्रिका का भी वितरण किया गया जिसका उद्देश्य है कि एक भी मतदाता अपना मत देने से वंचित ना रह सके।
इस रैली का उद्देश्य यह भी था कि हमारे शहर दुमका के सभी नागरिक सतर्क और जागरूक बन सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ दुमका यज्ञ मैदान से पचास टोटो रिक्शा से नगर भ्रमण कर किया गया,जिसमे विभिन्न प्रखंडो के निजी विद्यालय प्रबंधक, शिक्षक, शिक्षिका तन,मन, धन से सम्मिलित हुए।
Join in our EM TV LIVE Team


Author: Em Tv Live



