*झामुमो केन्द्रीय समिति सदस्य छोटे लाल मंडल ने किया गरडापहाड़ी में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन*
*बियू स्टार क्लब गरडापहाड़ी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को*
*रामगढ़(दुमका)*
*रामगढ़ ब्यूरो की रिपोर्ट*
गरडापहाड़ी के विशाल मैदान में एकला बियू स्टार क्लब गरडापहाड़ी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को मुख्य अतिथि झामुमो केन्द्रीय समिति सदस्य छोटे लाल मण्डल के द्वारा उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मैच कौआम दुमका बनाम कैरासोल गोड्डा के बीच खेला गया। कौआम की टीम ने 3-1 मैदानी गोल से कैरासौल को हराकर दूसरे चक्र में प्रवेश किया।
उद्घाटन मैच में सचिव शिवजतन मराण्डी, अध्यक्ष पलटन टुडू, निरज मंडल, शनीचर मोहली, वर्णवास मुर्मू,राजेन्द्र मराण्डी एवं देवरायण सोरेन उपस्थित थे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल मंगलवार को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में आकर्षक खेल कुस्ती प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष पहलवानों के बीच होगा। छोटे लाल मंडल ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय सांसद नलीन सोरेन,जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा, उपाध्यक्ष सुधीर मंडल मौजूद रहेंगे।
कमेटी की ओर से प्रथम पुरस्कार 51 हजार द्वितीय पुरस्कार 40 हजार तृतीय पुरस्कार 10 हजार चतुर्थ पुरस्कार 10 हजार दिया जाएगा| वहीं पहलवानों को प्रथम पुरस्कार 10000 द्वितीय पुरस्कार 5000 तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 2500 एव – महिला पहलवानों को प्रथम पुरस्कार 5000 तथा द्वतीय पुरस्कार 2000 दिया जायेगा।

Author: Em Tv Live



