Skip to content

Em Tv Live

जिले में ड्रग नियंत्रण को लेकर उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में एनकॉर्ड समिति की बैठक आयोजित*

*जिले में ड्रग नियंत्रण को लेकर उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में एनकॉर्ड समिति की बैठक आयोजित*

*साहिबगंज*

*ब्यूरो रिपोर्ट*

उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में आज गुरुवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले में नशा नियंत्रण, अवैध दवा व्यापार पर रोकथाम और ड्रग्स संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री, दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध वितरण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उपायुक्त के द्वारा पिछले बैठक में दिये निर्देश के आलोक में किये जा रहे कार्य के विषय में जानकारी ली।
इस दिशा में उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया था कि समन्वित कार्यवाही के लिए ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा ड्रग इंस्पेक्टर पदाधिकारी को शामिल कर फार्मासिस्ट विहीन मेडिकल स्टोर पर छापामारी करें। निर्देशों के अनुपालन ना होने के कारण उपायुक्त के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज, ड्रग इंस्पेक्टर को स्पष्टीकरण सम्मति करने को कहा ।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी अगली बैठक से पूर्व जिले के सभी मेडिकल दुकानों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन मेडिकल दुकानों में फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध जुर्माना वसूला जाएगा तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नशा-मुक्त समाज की दिशा में जिला प्रशासन गंभीर है और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतर्कता, निगरानी और जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इस दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए- प्रभारी जिला समाज कल्याण संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा, एसडीपीओ राजमहल, बड़हरवा ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कस्पय सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

https://www.emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *