Em Tv Live

जिला अध्यक्ष लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में भारतीय हालदार किसान यूनियन की बैठक आयोजित* 

*जिला अध्यक्ष लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में भारतीय हालदार किसान यूनियन की बैठक आयोजित*

 

*बैठक में अजय कुमार यादव का संगठन में सक्रियता को देखते हुए जिला स्तर से प्रदेश कमिटी में भेजने की अनुशंसा*

 

*साहिबगंज*

 

*रिपोर्ट- असफाक हुसैन*

 

सदर प्रखंड डिहारी स्थित मध्य विद्यालय में रविवार को जिला अध्यक्ष लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में भारतीय हालदार किसान यूनियन की बैठक हुई। बैठक में किसानों की समस्या व संगठन मजबूती पर चर्चा की गई। बैठक में विभागीय पदाधिकारियों से वार्ता के लिए 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का चयन करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि का भुगतान, लगान रसीद निर्गत कराने, किसानों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने,किसानों को पेंशन, पीएम फसल बीमा योजना 2013 व 2018 का बकाया भुगतान कराने के लिए संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया।

वही बैठक में डिहारी निवासी अजय कुमार यादव का संगठन में सक्रियता को देखते हुए जिला स्तर से प्रदेश कमिटी में भेजने की अनुशंसा की गई| मौके पर शंकर प्रसाद यादव,गंगा सागर,अजय कुमार यादव,मनु प्रसाद,चंद्रमा यादव,बच्चन पाठक,नंद कुमार ओझा,अजय,राम प्रवेश यादव,शिव नाथ महतो,सत्यनारायण मंडल,शशि शंकर ओझा सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

https://www.emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *