*जिप अध्यक्षा जॉयस बेसरा की अध्यक्षता में जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य विषयों पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित*
*ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के बेहतर एवं त्वरित इलाज हेतु सिविल सर्जन को जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश*
*बैठक में तीन पथ निर्माण परियोजना के भू अर्जन के प्रस्ताव को किया गया सर्वसम्मति से अनुमोदित*
*दुमका*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
आज मंगलवार को जिप अध्यक्षा जॉयस बेसरा की अध्यक्षता में जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में पिछली बैठक में दिए गए निदेशों के अनुपालन पर बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जानकारी दी गई की जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछली बैठक में उठाए गए बिजली पानी की अधिकांश समस्याओं का निराकरण संबंधित विभाग द्वारा किया जा चुका है।
बैठक में उपायुक्त महोदय से प्राप्त तीन पथ निर्माण परियोजना के भू अर्जन के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। 15वीं वित्त आयोग के तहत वर्ष 2024 25 के लिए सभी सदस्यों से योजनाओं की सूची समर्पित करने के लिए कहा गया ताकि शीघ्र कार्य योजना तैयार किया जा सके। जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के बेहतर एवं त्वरित इलाज हेतु जिला स्तर पर एक नोडल पदाधिकारी को नियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया ताकि ग्रामीण को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके। उन्होंने जलवायु परिवर्तन की समीक्षा के क्रम में पौधे लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा,जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल,कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद प्रीतिलता मुर्मू,जिला परिषद के सदस्य सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Author: Em Tv Live



