Skip to content

Em Tv Live

गोपीकांदर थाना क्षेत्र में चालक की सूझबूझ से टल गई बड़ी दुर्घटना, पलटने से बची यात्री बस, कोई हताहत नहीं* 

*गोपीकांदर थाना क्षेत्र में चालक की सूझबूझ से टल गई बड़ी दुर्घटना, पलटने से बची यात्री बस, कोई हताहत नहीं*

 

*गोपीकांदर(दुमका)*

 

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर काटा झरना पुलिया के समीप रविवार को स्टार यात्री बस मिथिलांचल दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरा – तफरी मच गई। कई यात्री अपने बचने के लिए बस से कूदने लगे। बस पाकुड़ से दुमका जा रही थी। उस समय काटा झरना पुलिया के समीप सड़क मरममति का काम चल रहा था, जिस कारण वाहनों की लम्बी लाइन लगी हुई थी। उसी दौरान मिथिलांचल बस का चालक बस को सड़क के किनारे से पार कर रहा था कि अचानक बस दाहिनी ओर झुक गई।

 

चालक की सूझ बूझ के कारण दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई। बस को खाली कराकर सभी यात्रियों को दूसरे बस से भेज दिया गया। यह घटना रविवार की है। हालांकि बाद में बस को जेसीबी मशीन के सहयोग से पीछे से खींच कर निकाल लिया गया है। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताते चले कि मुख्य सड़क पर आए दिन इस तरह कोयला वाहनों के जाम से बस तथा अन्य वाहनों को साईड से सड़क से नीचे उतर कर चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है और यही कारण है कि अक्सर इस प्रकार की घटनाएं होती है। यहां के ग्रामीण आक्रोश जताते हुए कहते है कि इस प्रकार सड़क की बदतर हालत से काफी परेशानी होती है।

https://www.emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *