*गाजा में UN के खाद्य ट्रकों पर टूट पड़े फलस्तीनी, लूटी सामग्री; लंबी नाकाबंदी-हवाई हमलों से बढ़ी निराशा*
*नई दिल्ली*
*दीपक कुमार शर्मा*
गाजा पट्टी में फलस्तीनियों ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के दर्जनों खाद्य ट्रकों को जबरन रोककर खाने का सामान लूट लिया। यूएन विश्व खाद्य कार्यक्रम ( यूएन डब्ल्यूएफपी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। यहां इस्राइल की महीनों लंबी नाकाबंदी और हवाई हमलों के बाद लोगों में निराशा बढ़ रही है।
हालांकि, संघर्ष विराम की बातचीत आगे बढ़ रही है, लेकिन भूखे गाजावासियों को भूख मिटाने के सिवाय कुछ नहीं सूझ रहा। हथियारबंद लोगों ने रातों-रात गाजा पट्टी में प्रवेश कर रहे दर्जनों सहायता ट्रकों को अगवा कर लिया। इसमें उनके साथ सैकड़ों हताश फलीस्तीनी भी शामिल हो गए। डब्ल्यूएफपी ने कहा कि गाजा की मदद के लिए 77 ट्रक ले जाए जा रहे थे। इनमें अधिकतर में आटा भरा था।
*गाजा में इस समय अकाल के हालात*
गाजा में लगभग तीन महीने की इस्राइली नाकाबंदी ने आबादी को अकाल के कगार पर पहुंचा दिया है। हालांकि, हालिया इस्राइल से कुछ मदद आने देने की वजह से दबाव थोड़ा कम हुआ है, लेकिन, संगठनों का कहना है कि अभी भी यहां पर्याप्त खाद्य सामग्री नहीं आ पा रही है। खास तौर पर बच्चों को लेकर गंभीर चिंता सता रही है।


