*कुमगड़ा गांव में लगा ट्रांसफार्मर जलने से तीन सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप्प, ग्रामीण परेशान*
*मसलिया(दुमका)*
*रिपोर्ट – कुमार विक्रम*
मसलिया प्रखंड अंतर्गत कोलारकोंडा पंचायत के कुमगड़ा गांव के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता को आवेदन पत्र सौंपा है। आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने गांव में लगे जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में लखन मुर्मू, आनंद हेंब्रम, मेन सल टुडू, वाले हेंब्रम, निपल किस्कू, देवीधन टुडू, श्रीमान टुडू, अनिल मुर्मू, लुखी हेंब्रम सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि गांव में बिजली विभाग द्वारा 25 केवी का एकमात्र ट्रांसफार्मर लगाया गया था, जो करीब तीन सप्ताह पूर्व जल गया है। इसके बाद से गांव में बिजली पूरी तरह बाधित है।
बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण गांव के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। बिजली के अभाव में मोबाइल चार्ज करने, पानी चलाने और अन्य घरेलू कार्यों में भी दिक्कत आ रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। मजबूर होकर अब वे जिला स्तर के अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


